देहरादूनशिक्षा

देहरादून: एलेन नॉर्थ जोन ने लॉन्च किया स्टारनेक्स्ट (2025)

महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए प्रतियोगी छात्रवृत्ति-कम-प्रवेश परीक्षा

देहरादून: एलेन नॉर्थ जोन ने स्टारनेक्स्ट 2025 के शुभारंभ की घोषणा की है। यह एक क्रांतिकारी पहल है, जो छात्रों को प्रतिष्ठित परीक्षाओं जैसे जेई, नीट,आईओक्यूएम, आईएमओ, आरएमओ और अन्य ओलंपियाड की प्रारंभिक तैयारी के लिए एक सुव्यवस्थित मार्ग प्रदान करेगी।

एलेन देहरादून के राजपुर रोड परिसर में हुए स्टारनेक्स्ट के सॉफ्ट लॉन्च के दौरान, एलेन उत्तराखंड के अकादमिक प्रमुख विनय माकिन ने बताया कि यह प्रतियोगी छात्रवृत्ति-कम-प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 8 से 9, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 10 से 11 में जा रहे हैं। स्टारनेक्स्ट 2025 परीक्षा रविवार, 21 सितंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और यह पूरी तरह ऑफलाइन मोड में होगी। यह पहल एलेन नॉर्थ जोन की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत वह शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुँचने के लिए सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है।

स्टारनेक्स्ट 2025 में भाग लेने वाले छात्रों को न केवल एलेन के विशेष एडवांस बैच में प्रवेश का अवसर मिलेगा, बल्कि वे छात्रवृत्ति प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और भी सुलभ बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को एलेन की विश्वस्तरीय शिक्षण पद्धति, अनुभवी फैकल्टी और व्यापक अध्ययन सामग्री का लाभ मिलेगा, जो नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुरूप तैयार की गई है। एडवांस बैच में गहन पाठ्यक्रम शामिल होगा, जो न केवल बुनियादी अवधारणाओं पर जोर देगा, बल्कि आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल को भी विकसित करेगा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है।

स्टारनेक्स्ट 2025 के मुख्य विवरण:
परीक्षा तिथि: रविवार, 21 सितंबर 2025
समय: दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक
मोड: ऑफलाइन
माध्यम: अंग्रेजी
पात्रता: कक्षा 8 (जो 9वीं में जा रहे हैं), कक्षा 9 (जो 10वीं में जा रहे हैं) और कक्षा 10 (जो 11वीं में जा रहे हैं) के छात्रों के लिए ।

यहां करे आवेदन
इच्छुक छात्र और अभिभावकhttp://www.allen.ac.in/special-rankers-test पर ऑनलाइन पंजीकरण कर इस परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एलेन की देहरादून सपोर्ट टीम से संपर्क भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button