उत्तराखंड

रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा, लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार

रुद्रपुर, 10 सितंबर 2025 — कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने एपीजे सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

लोक निर्माण विभाग पर विशेष फोकस

बैठक में मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि काशीपुर आरओबी के कार्यों को अन्य संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने महाराणा प्रताप चौक, काशीपुर से रामनगर मार्ग सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मानसून उपरांत तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी को इन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

बिजली, पेयजल और सड़कों की स्थिति पर सख्त रुख

विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों के आसपास लटकती तारों को तत्काल सुधारा जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकी जा सके।
जल जीवन मिशन की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम को पाइपलाइन और सड़कों की खुदाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान और ठेकेदारों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

गैरहाजिर अधिकारी पर कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चंद तिवारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मंत्री ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही मनरेगा अंतर्गत भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मानसून में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य मानसून समाप्त होते ही शुरू कराने और कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

अन्य विभागों की समीक्षा

मंत्री ने विकास प्राधिकरण, उद्यान, अमृत सरोवर और जल संस्थान सहित कई अन्य विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और गति बनाए रखने के निर्देश दिए।

उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, तिलक राज बेहड़, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, डीएसटीओ नफील जमील सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button