
देहरादून, 28 सितंबर 2025: जनपद के दुर्गम क्षेत्र नागथात अंतर्गत ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 29 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का संचालन जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि इस शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे और विभागीय स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
शिविर में अटल आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार और श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण किया जाएगा।
आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास और निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण भी शिविर में किया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान व परित्यक्ता पेंशन प्रकरणों का सत्यापन करेगा। छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और शादी अनुदान फार्म भी भरवाए जाएंगे।
डीडीआरसी के माध्यम से दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण, उपचार और कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य विभाग सामान्य जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र, नशा मुक्ति काउंसलिंग, पोषण, परिवार कल्याण, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच और औषधि वितरण करेगा।
अटल आयुष्मान कार्ड के लिए पृथक व्यवस्था रहेगी। साथ ही नेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण भी होगा।
आईसीडीएस विभाग कुपोषित शिशु, किशोरियों और महिलाओं का चिन्हीकरण कर पोषाहार उपलब्ध कराएगा।
अन्य विभागीय सेवाएं
ग्राम्य विकास विभाग: मनरेगा, जॉबकार्ड, पीएमएवाई आवास, एनआरएलएम, रीप व सीसीएल से जुड़े प्रकरण।
पंचायत राज विभाग: परिवार रजिस्टर नकल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण।
सेवायोजन विभाग: रोजगार मेला और युवाओं की काउंसलिंग।
शिक्षा विभाग: एमडीएम, रमसा, आरटीई से जुड़ी सेवाएं।
खाद्य विभाग: राशन कार्ड सत्यापन, संशोधन व निर्गत।
कृषि व उद्यान विभाग: कीटनाशक दवाएं, बीज, लघु यंत्र वितरण।
सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध व रेशम विभाग: सदस्यता व योजनाओं का लाभ।
विद्युत व पेयजल विभाग: बिल सुधार, भुगतान व नए कनेक्शन।
सिंचाई विभाग: सिंचन क्षमता विस्तार।
उद्योग व खादी ग्रामोद्योग: स्वरोजगार आवेदन व प्रशिक्षण।
राजस्व विभाग: आधार कार्ड, आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास व उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण।
बैंकिंग सेवाएं: पीएम जीवन ज्योति, पीएम जीवन सुरक्षा योजना, सीसीएल व स्वरोजगार योजनाओं का निस्तारण।
पर्यटन विभाग: होमस्टे व स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन।
श्रम विभाग: श्रमिक कार्ड, नवीनीकरण और सामग्री वितरण।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।