उत्तराखंडदेहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

— 77 पुलिसकर्मी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित, सैनिक सम्मेलन में समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश —

देहरादून, 15 अक्टूबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सभी को उनके बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

सम्मानित पुलिस कर्मियों में जनपद के विभिन्न थानों, कोतवालियों, यातायात पुलिस, सीपीयू तथा दूरसंचार इकाई के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

सम्मानित पुलिस कर्मियों की सूची —

थाना रानीपोखरी:
म0उ0नि0 सीमा राघव, हे0का0 शशिकान्त, का0 शशिकान्त

थाना बसंत विहार:
व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 हेमन्ती नन्दन, का0 मन्दीप सिंह, म0का0 निकिता शाह

कोतवाली विकासनगर:
उ0नि0 विकसित पंवार, उ0नि0 संदीप पंवार, का0 नितिन, का0 नवीन कोहली

थाना सहसपुर:
उ0नि0 विवेक राठी, म0का0 कुलदीपा, का0 सचिन कुमार, का0 संदीप, का0 नरेश पंवार, का0 भगवान राणा

कोतवाली कैन्ट:
उ0नि0 विनयता चौहान, अ0उ0नि0 गिरिश चन्द्र, अ0उ0नि0 रमेश चन्द्र जोशी, का0 योगेश सैनी, का0 मनोज उप्रैती, का0 सूरज राणा, का0 केदारनाथ गोस्वामी, का0 अजय कुमार

कोतवाली मसूरी:
निरीक्षक सन्तोष सिंह कुँवर, उ0नि0 पंकज महिपाल, म0उ0नि0 रश्मिरानी, अ0उ0नि0 राजकुमार बंमोला, अ0उ0नि0 बुद्धि प्रकाश, हे0का0 गोपाल सिंह चौहान, का0 धर्मेन्द्र, का0 धर्मवीर, का0 चन्द्रवीर, का0 सुरेश चन्द्र, का0 (स0पु0) आशीष रावत, का0 (स0पु0) जय सिंह, का0 (स0पु0) निकेश चौहान, का0 नन्दलाल पुरी, म0का0 पुष्पा बोरा

थाना सेलाकुई:
अ0उ0नि0 कृपाल सिंह, अ0उ0नि0 उमेद सिंह, हे0का0 हरेन्द्र पंवार, का0 प्रवीन

थाना प्रेमनगर:
उ0नि0 प्रवीण सैनी, उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, म0उ0नि0 निधि डबराल, अ0उ0नि0 रामलाल, का0 जसवीर सिंह, का0 राजेश चौहान, का0 राजीव कुमार, का0 संदीप गुसाई, का0 जगजोत सिंह, का0 आशी असवाल, का0 संजय

कोतवाली डालनवाला:
निरीक्षक मनोज कुमार, उ0नि0 रीना वर्मा, व0उ0नि0 कुलेन्द्र सिंह रावत, हे0का0 भगवान सिंह कठैत, का0 त्रेपन सिंह, का0 अमरीश कर्णवाल, का0 मोहन सिंह

अभियोजन कार्यालय:
हे0का0 (ना0पु0) रणजीत सिंह, का0 (ना0पु0) जितेन्द्र सिंह

दूरसंचार:
उ0नि0 (पु0दू0) विजय प्रकाश भट्ट, अ0उ0नि0 (पु0दू0) सुषमा नेगी, मु0आ0 (पु0दू0) नितिन जोशी, मु0आ0 (पु0दू0) मनीषा

यातायात:
अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, का0 धीरज कुमार, म0का0 रश्मि

सीपीयू:
उ0नि0 दीवान सिंह गुसाई, का0 (स0पु0) जीशान अली, का0 (ना0पु0) जगत सिंह

कोतवाली ऋषिकेश:
हे0का0 संदीप राठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button