भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को याद किया और कहा कि “एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान” का विचार जनमानस तक पहुँचाने वाले डॉ. मुखर्जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मंत्री जोशी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए दिया गया उनका बलिदान राष्ट्र सेवा की भावना को सदैव जागृत करता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उनकी विचारधारा को आत्मसात करते हुए विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता रतन सिंह चौहान और संजय गुप्ता ने भी डॉ. मुखर्जी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, वीर सिंह चौहान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।