
Ankita Murder Case: कोटद्वार, उत्तराखंड: 18 सितंबर, 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के बाद उनका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था। एक सप्ताह बाद चीला नहर से शव बरामद हुआ। इस सनसनीखेज मामले में कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) आज, 30 मई, 2025 को अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले का इंतजार न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश को है।
कोटद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों से पुलिस बल तैनात किया गया है, और कोर्ट परिसर के आसपास सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है।
मामले की सुनवाई 30 जनवरी, 2023 को शुरू हुई थी, जो लगभग दो साल आठ महीने तक चली। अभियोजन पक्ष ने 500 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उनके कर्मचारी सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता पर हत्या का आरोप तय किया गया। 28 मार्च, 2023 से गवाहों की पेशी शुरू हुई, जिसमें अभियोजन पक्ष ने 47 महत्वपूर्ण गवाहों को कोर्ट में परीक्षित कराया। एसआईटी ने कुल 97 गवाह चिह्नित किए थे।
19 मई, 2025 को विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब देकर सुनवाई समाप्त की थी। अब कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं।