
देहरादून, 30 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गजियावाला में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सहसपुर के तहत 15 ग्राम पंचायतों की 28 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल एवं पठन-पाठन सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, डार्ट बोर्ड, पजल गेम, किचन सेट, डॉक्टर सेट, 3डी चार्ट, व्हाइट चार्ट, ब्लैक चार्ट, रोलर बोर्ड (ब्लैक और व्हाइट), क्रेजी बॉल, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, कटर-शार्पनर, रबर, स्केच पेन, दरी, कलरिंग बुक, स्लेट, स्लेटी बॉक्स, वेट मशीन, आयरन बॉक्स, एलुमिनियम पतीला, स्टील करछी, प्रेशर कुकर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए फर्नीचर, अलमारी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गई।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नोबेल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की आधारशिला है और इसके बिना किसी भी देश या समाज का विकास संभव नहीं।
मंत्री ने बताया कि उन्होंने मसूरी विधानसभा के 100 आंगनवाड़ी केंद्रों और 11 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल एवं पठन सामग्री देने की पहल की थी। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 28 आंगनवाड़ी केंद्रों को सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की शत-प्रतिशत आंगनवाड़ियों को पठन-पाठन और खेल सामग्री प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार बाल विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी हैं, जहाँ शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की नींव रखी जाती है। खेल और पठन सामग्री से बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ेगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से संचालित करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रभारी ज्योति कोटिया, मंडल महामंत्री किरन मन्युड़ी, सीमा पुंडीर, पूर्व प्रधान लीला शर्मा, ग्राम प्रधान सुनील क्षेत्री, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, जितेंद्र राणा, समुन्द्र रैग्मी, संजय शर्मा, ग्राम प्रधान भारती जवाड़ी, सुरेश जवाड़ी, पूर्व बीडीसी ज्योति ढकाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।