
देहरादून: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘हिमालय पुत्र’ स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती के अवसर पर आज देहरादून स्थित घंटाघर में उनकी प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हुए कहा कि वे एक महान जननेता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन आम जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी का संघर्ष, विचार और जीवन मूल्य आज भी समाज और राजनीति में सक्रिय लोगों को प्रेरणा देते हैं।
मंत्री जोशी ने कहा, “हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने न केवल राजनीति में नैतिक मूल्यों की स्थापना की, बल्कि सामाजिक उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और जनसेवा को अपना ध्येय बनाएं।”इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव गुरुंग, सुरेन्द्र राणा, पार्षद मोहन बहुगुणा, अंकित जोशी, सत्येन्द्र नाथ, भावना चौधरी, राकेश चड्डा, दीपक अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।