Uncategorized
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज डोईवाला स्थित अमर उजाला उत्तराखण्ड के स्टेट ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत राकेश खंडूड़ी के आवास पहुंचे।

देहरादून : 03 सितंबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज डोईवाला स्थित अमर उजाला उत्तराखण्ड के स्टेट ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत राकेश खंडूड़ी के आवास पहुंचे। मंत्री गणेश जोशी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राकेश खंडूड़ी का पत्रकारिता जगत में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।