उत्तराखंडउधम सिंह नगर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों पर करारा प्रहार: पेट्रोल पंप डकैती गिरोह का भंडाफोड़, पांच बदमाश गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली खटीमा और किच्छा क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा स्वयं घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और पूरी कार्यवाही की निगरानी की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों की बदमाशी को सुधारा जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

घटना का विवरण

दिनांक 25 व 26 अप्रैल 2025 की रात को, छह अज्ञात बदमाशों ने कोतवाली खटीमा क्षेत्र के गुरु नानक पेट्रोल पंप और कोतवाली किच्छा क्षेत्र के एम.ए. फ्यूल पेट्रोल पंप पर तमंचे की नोक पर क्रमशः ₹27,000 और ₹29,800 की लूट की थी। इन वारदातों के संबंध में दोनों थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे।

पुलिस की कार्यवाही

गठित संयुक्त टीम ने 28 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गई कुल ₹34,000 नकदी, दो तमंचे 315 बोर मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गईं। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसका जवाब पुलिस ने संयमित ढंग से दिया। मुठभेड़ में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

– साहिल पुत्र जगबीर, निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, जिला सोनीपत (उम्र 27 वर्ष)

– मोहित पुत्र शिव नारायण सिंह, निवासी गड़ी बोर, थाना अरुण स्टेट, जिला रोहतक (उम्र 22 वर्ष)

– राहुल पुत्र राजेंद्र, निवासी सीतावली, थाना मुहाना, जिला सोनीपत (उम्र 22 वर्ष)

– हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद, निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, सोनीपत (उम्र 32 वर्ष)

– सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू, निवासी सीतावली, थाना मोहाणा, जिला सोनीपत (उम्र 22 वर्ष)

बरामद सामान

– 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस

– ₹34,000 नकद

– 02 चोरी की मोटर साइकिलें

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमों में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धाराओं 311, 317(2), 317(3), 3(5), 61(2) तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की है। गिरोह के दो अन्य फरार सदस्यों की तलाश भी तेजी से जारी है।

ऊधमसिंहनगर पुलिस पूरी रफ्तार में

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देशन में ऊधमसिंहनगर पुलिस अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और सफलता का परचम लहरा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button