
देहरादून: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल कंचन देवी (36), निवासी ग्राम देवराड़ी, विकासखंड पोखड़ा का गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और भाजपा युवा नेता सुयश रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर हालचाल जाना।
दोनों नेताओं ने चिकित्सकों से मुलाकात कर कंचन देवी को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एयरलिफ्ट कर लाया गया था एम्स
घटना की गंभीरता को देखते हुए सतपाल महाराज ने बुधवार को जिलाधिकारी से बात कर घायल महिला को तत्काल एयरलिफ्ट कर एम्स भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश लाया गया और भर्ती कराया गया।

जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों पर जताई चिंता
महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि—
-
ग्लोबल वार्मिंग के कारण जंगली जानवरों के स्वभाव में बदलाव आ रहा है।
-
अत्यधिक बरसात से आवासीय स्थान नम होने के कारण वे दीर्घनिद्रा नहीं ले पा रहे।
-
जंगलों में भोजन की कमी के चलते वे ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं।
उन्होंने वन मंत्री सुबोध उनियाल से बात कर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने, घटनाओं की समीक्षा करने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया।
ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील
सतपाल महाराज ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अकेले जंगल या सुनसान क्षेत्रों में न जाएं और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।
इस दौरान भाजपा युवा नेता सुयश रावत भी उनके साथ उपस्थित रहे।