कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किए ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन

उखीमठ/रुद्रप्रयाग, 11 मार्च – प्रदेश के रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में दर्शन किए। उनके साथ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंदिर समिति की ओर से प्रभारी अधिकारी (केदारनाथ) एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने कैबिनेट मंत्री एवं अन्य अतिथियों का सत्कार एवं स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उखीमठ स्थित उषा-अनिरुद्ध विवाह स्थल को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
प्रदेश सरकार शीतकालीन पर्यटन को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। उखीमठ में आयोजित यह धार्मिक एवं प्रशासनिक बैठक भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक अवसर भी उत्पन्न होंगे।