नैनीताल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार देर रात पत्नी साक्षी का जन्मदिन मनाकर रविवार को पूरा समय होटल में ही बिताया। फाइनल मैच देखने के लिए टीवी पर नजर गड़ाए रहे। बीते मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर रही टीम का कम स्कोर देख माही निराश नजर आए। धोनी पत्नी साक्षी का जन्मदिन मनाने के लिए नैनीताल आए हैं।
भारतीय टीम की हार से निराश हुए एमएस धोनी
वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को भारत को निराशा हाथ लगी। इससे टीम का तीसरी बार विश्वविजेता बनने का सपना टूट गया। ऐसे में नैनीताल पहुंचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी निराश दिखे। वे आधे मैच में ही टीवी स्क्रीन छोड़कर चले गए। होटल कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने मुकाबला शुरू होने से कुछ ही समय पूर्व भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखकर बड़ी जीत की बात कही थी।