प्रेमनगर में कार ने स्कूटी और पैदल चल रहे लोगों को मारी टक्कर तीन घायल, चालक गिरफ्तार

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में देर रात एक स्विफ्ट कार की लापरवाह ड्राइविंग से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त की रात लगभग 10:45 बजे स्विफ्ट कार (नंबर UK07FF1658) ने टोम्स फूड पार्क रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर चल रही एक स्कूटी और उसके पास पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएससी प्रेमनगर भेजा। चिकित्सकों के अनुसार सभी को सामान्य चोटें आई हैं। घायलों की पहचान राजू साहनी और उनकी पत्नी रेखा साहनी (अंबेडकर कॉलोनी, झाझरा) तथा चंद्र जायसवाल (नंद की चौकी, प्रेमनगर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर चालक कैलाश (पुत्र वेद प्रकाश, निवासी बाया खाला, सेलाकुई) को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।