
खटीमा- उधम सिंह नगर।
खटीमा कोतवाली पुलिस ने एक बालक के साथ कुकर्म करने के प्रयास के मामले में एक युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।पूरे मामले के अनुसार नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में पुलिस को बताया की एक युवक ने उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर आरोपित में उनके पुत्र को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने चंद्र वाटिका वार्ड- 15 के मुवस्सिर के विरुद्ध धारा 363, 377, 323, 506, 511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाल नरेश चौहान के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है।