
नाबालिग से छेड़छाड़ और भाई पर हमले का मामला, कोतवाली रुद्रप्रयाग में दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें रवाना
रुद्रप्रयाग: कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और उसके बचाव में आए भाई पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। घटना कल देर शाम की बताई जा रही है, जिसमें घायल हुए किशोर को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना को लेकर आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को पीड़ित के पिता प्रदीप सिंह रावत, निवासी ग्राम खरगड़, पोस्ट सेरा, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि गांव के ही मकान सिंह, पुत्र हुकम सिंह ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जब उनका बेटा बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं कान पर गंभीर चोट आई। घायल किशोर को देर रात परिजन श्रीकोट अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया।
प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु.अ.सं. 24/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2), 3, 4 और पोक्सो अधिनियम की धारा 7/8 के अंतर्गत नामजद अभियुक्त मकान सिंह व हुकम सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है। साथ ही, पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती घायल बालक के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गई है, जिसका इलाज अभी जारी है।