
ऋषिकेश: ऋषिकेश की एक युवती को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल ने मामले में एसएसपी अजय सिंह और थानाध्यक्ष ऋषिकेश से फोन पर चर्चा कर त्वरित व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- कुसुम कण्डवाल ने स्पष्ट किया
“देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लव जिहाद की आड़ में अपराध करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। राज्य में धर्मांतरण पर सख्त कानून हैं और उनका कठोरता से पालन किया जाएगा।”
महिला आयोग ने यह भी निर्देशित किया है कि—
आरोपी के परिजनों और उसके करीबी संपर्कों की गहन जांच की जाए।
जिन लोगों ने आरोपी को शरण दी या इस षड्यंत्र में किसी भी प्रकार की भूमिका निभाई, उन सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर सतर्कता और जागरूकता बढ़ाई जाए।
कुसुम कण्डवाल ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऋषिकेश में बाहर से आए संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान के लिए एक सघन जांच अभियान चलाया जाए ताकि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।