LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, आम जनता पर बढ़ा आर्थिक बोझ

देश की आम जनता को महंगाई के एक और झटके का सामना करना पड़ा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में भी इतनी ही बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की जानकारी दी। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 500 रुपये की बजाय 550 रुपये में मिलेगा, जबकि सामान्य उपभोक्ताओं के लिए यह कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है।
पुरी ने बताया कि यह फैसला अस्थायी है और सरकार हर 2 से 3 सप्ताह में कीमतों की समीक्षा करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क का भार आम उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा। यह बढ़ोतरी केवल तेल विपणन कंपनियों को गैस के कारण हुए 43,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए की गई है।
गौरतलब है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जो अब करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि कंपनियों के पास पुराना स्टॉक होता है, जिसकी औसत कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल है। ऐसे में कीमतों में तत्काल राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन आने वाले समय में समीक्षा के बाद बदलाव संभव है।
इस फैसले से एक ओर जहां गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार पर दबाव बढ़ेगा कि वह उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैकल्पिक कदम उठाए।
आम जनता को राहत कब मिलेगी, यह आने वाले हफ्तों में सरकार की अगली समीक्षा पर निर्भर करेगा।