सलमान खान की सुरक्षा में भारी चूक: दो दिन में दो लोग घर में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बीते दो दिनों में दो अलग-अलग लोगों ने सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते दोनों को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पहली घटना: छत्तीसगढ़ का युवक गार्ड्स की नजरों से बच निकला
यह घटना 20 मई की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जितेन्द्र कुमार सिंह नामक युवक, जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, सलमान खान की बिल्डिंग में कार के पीछे छिपकर अंदर दाखिल हो गया। हालांकि, जैसे ही वह एंट्रेंस गेट के पास पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड्स की नजर उस पर पड़ी और तुरंत उसे पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया।
दूसरी घटना: आधी रात को महिला ने लिफ्ट से सीधे घर तक पहुंचने की कोशिश की
इसके अगले दिन, 21 मई की रात करीब 3:30 बजे एक महिला ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम ईशा छाबड़ा है। हैरानी की बात ये रही कि महिला बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के घर के दरवाजे तक पहुंच गई थी। लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को तुरंत पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह महिला को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई पुलिस ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। डीसीपी की मानें तो युवक ने मंगलवार शाम और महिला ने बुधवार रात सलमान के घर में जबरन प्रवेश की कोशिश की थी।
पिछले साल भी हो चुकी है फायरिंग की घटना
गौरतलब है कि पिछले साल 14 अप्रैल को भी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। उस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने सलमान की सुरक्षा को Y+ कैटेगरी तक बढ़ा दिया था।
बढ़ती घटनाओं से सवालों के घेरे में सिक्योरिटी
हालिया घटनाएं एक बार फिर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, निजी बॉडीगार्ड और Y+ सुरक्षा के बावजूद अनजान लोग अभिनेता के घर तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
लगातार बढ़ रही धमकियों और अब दो दिन में दो घुसपैठ की घटनाएं सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ाने की मांग कर रही हैं। मुंबई पुलिस और सलमान की निजी सिक्योरिटी टीम को अब और सख्ती से निगरानी रखने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न दोहराई जा सकें।