
हरिद्वार जिले के लक्सर में बुधवार (20 अगस्त) की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। लक्सर-बिजनौर स्टेट हाईवे पर अकोढ़ा कला गांव के पास आमने-सामने आ रही दो तेज रफ्तार कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पुलिया से नीचे नाले में जा गिरीं। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में एक कार तो गहरे नाले में समा गई थी. हादसा होते ही ग्रामीण, कार चालक को बचाने दौड़ पड़े. बड़ी मुश्किल से कार की छत से उसे बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी कार के सवार खुद बाहर निकल आए.
घटना की सूचना पर लक्सर कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे, क्रेन की मदद से दोनों कारों को नदी से बाहर निकाला गया. हादसे में सभी कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार पहली गाड़ी में कपिल देव मीणा पिता शिवनारायण मीणा निवासी राजस्थान हाल पता रुड़की जोकि अमरोहा में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) में नौकरी करता है, अमरोहा जा रहे थे. वहीं दूसरी गाड़ी में राजीव कुमार पुत्र जय किशन निवासी रुद्रपुर उधम सिंह नगर और अनीता पत्नी जय किशन रुद्रपुर उधम सिंह नगर यूपी के मुजफ्फरनगर जा रहे थे. दोनों कारों में सवार तीनों लोगों को हल्की चोटें आई है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कोतवाली लेकर आ गई है. इस मामले में अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. प्रथम दृष्यता हादसे का कारण तेज रफ्तार ही लग रहा है.