घटना
नेपाल जा रही यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, 40 सवारियों में 14 की मौत, 15 घायल और कई लापता

नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय बस के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है. नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक, यूपी नंबर की बस के नदी में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग घायल हैं. यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
बस हादसे के बाद नदी से 14 शव निकाले गए हैं