देहरादून: क्रेशर में मिली किशोरी की लाश, महिला आयोग ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला में हुई एक दर्दनाक घटना में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 5 जुलाई की शाम सुसवा नदी के पास स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिग कूड़ा बीनने वाली लड़की की कथित रूप से फांसी लगाकर मृत्यु के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने गंभीरता से कार्रवाई की है।
घटना की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डोईवाला एसओ से फोन पर संपर्क करके मामले में तत्काल कार्रवाई और सभी संदिग्धों को कार्रवाई के घेरे में लेने के निर्देश दिए थे। आज अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और डोईवाला थाने में भी जाकर मामले की गंभीरता से जांच के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी से फोन पर वार्ता करते हुए अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि किसी भी बच्ची या किशोरी को इस प्रकार से बंधक बनाना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि मामले में कहीं कोई अन्य साजिश न हो, इसकी गंभीरता से गहन जांच होनी चाहिए और सभी तथ्यों व सबूतों के आधार पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस मामले को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि किशोरी द्वारा इस प्रकार का दर्दनाक कदम उठाना बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले में कोई भी ढिलाई न बरती जाए और मृतक किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा घटना स्थल की फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आयोग मामले की जांच की रिपोर्ट भी पुलिस अधिकारियों से मांगेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी किशोरी या युवती के साथ गलत दुर्घटना या जघन्य अपराध को आयोग बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से भी फोन पर वार्ता करते हुए अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने घटना पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा, ताकि कोई भी मामले को या उसकी जांच को प्रभावित न कर सके। इस दौरान राजेंद्र तड़ियाल सहित अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।
यह मामला उत्तराखंड में बाल सुरक्षा और महिला सुरक्षा की चुनौतियों को दर्शाता है। राज्य महिला आयोग की त्वरित कार्रवाई और गंभीर रुख इस बात का प्रमाण है कि ऐसे मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।