हरिद्वार

मनसा देवी हादसे के बाद सीएम धामी का बड़ा फैसला: अब धारण क्षमता के अनुसार ही मिलेगा मंदिरों में प्रवेश

 हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में हुए दुखद हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश को नियंत्रित करने का आदेश दिया है। अब धर्मस्थलों की धारण क्षमता के अनुरूप ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। सोमवार को एफटीआई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए आते हैं, वहां की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों का संभावित विस्तार, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा मानकों के कड़े पालन को सरकार की प्राथमिकता बनाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनसा देवी मंदिर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ये नई व्यवस्थाएं सख्ती से लागू की जाएंगी।

पंचायत चुनावों पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रदेशभर में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है। गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने विशेष जागरूकता दिखाई है, जिसके कारण पहले चरण में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधियों का पंचायतों के विकास में अहम योगदान होता है।

अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले ही जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारियों को कहा गया है कि अतिक्रमणकारियों को विधिक सूचना देकर नोटिस जारी करें ताकि वे स्वयं ही अतिक्रमण या अवैध निर्माण हटा लें। उन्होंने बताया कि अब तक सरकार ने राज्य में सात हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है और यह अभियान निरंतर जारी है।

विकास के मोर्चे पर गर्व व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास को प्राथमिकता से आगे बढ़ाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button