
देहरादून: खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FDA) ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कफ सिरप की जांच और जब्ती अभियान चलाया। इस अभियान के तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में कई मेडिकल स्टोर्स की कार्रवाई की गई।
देहरादून में विशेष ध्यान दून अस्पताल के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित किया गया, जहां 10 दुकानों से कफ सिरप सील किए गए। अधिकारियों के अनुसार, ये कफ सिरप बच्चों के लिए हानिकारक या अवैध सप्लाई के तहत उपलब्ध थे।
रुड़की में जांच के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश से सरकारी आपूर्ति की गई दवाइयां मिलीं, जबकि नैनीताल में एक मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया। टीम ने पूरे अभियान के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की और दवाइयों के नमूने भी लिए।
FDA अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि अपने बच्चों को ऐसे कफ सिरप के सेवन से बचाएं और किसी भी संदिग्ध या अवैध दवा की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान बच्चों की सुरक्षा और दवा बाजार की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी रहेगा।