उत्तराखंडशिक्षा

CBSE 10वीं और 12वीं का पेपर हुआ लीक? बोर्ड ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पेपर लीक होने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह महज अफवाहें हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

बोर्ड परीक्षा का सुचारू संचालन

CBSE ने इस वर्ष 7,800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 42 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया है। परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News Bulletin Live (@newsbulletinlive)

सोशल मीडिया पर अफवाहें

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही थीं, जिनमें दावा किया गया था कि CBSE 10वीं और 12वीं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं। इन दावों का खंडन करते हुए CBSE ने कहा कि इस तरह की खबरों पर विश्वास न करें।

CBSE की सख्त चेतावनी

CBSE ने अफवाह फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति गलत सूचना फैलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर CBSE के अनुचित साधनों के नियमों और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है

छात्रों और अभिभावकों के लिए सलाह

बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखें।

CBSE ने यह आश्वासन भी दिया कि परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button