उत्तराखंडशिक्षास्पोर्ट्स

द हैरिटेज स्कूल व मां आनंदमयी मैमोरियल स्कूल की टीमें पहुंची अगले दौर में 

देहरादून

प्रथम द हैरिटेज सकूल इनविटेशनल सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत पांचवें दिन का मैच द हैरिटेज स्कूल ओर साईं ग्रेस एकेडमी के बीच खेला जाना था लेकिन निर्धारित समय तक साईं ग्रेस एकेडमी की टीम के मैदान में न पहुंचने के कारण द हैरिटेज स्कूल को वॉकओवर प्रदान किया गया और जिससे द हैरिटेज स्कूल को विजयी घोषित किया गया और इसके साथ ही टीम अगले दौर में प्रवेश कर गई।

यहां खेली जा रही प्रथम द हैरिटेज सकूल इनविटेशनल सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत पांचवें दिन का दूसरा मैच मां आनंदमयी मैमोरियल स्कूल एवं गुरूनानक स्कूल के मध्य खेला जाना था लेकिन इस मैच में भी गुरूनानक स्कूल की टीम निर्धारित समय तक मैदान में नहीं पहुंची और वाकओवर के कारण मां आनंदमयी मैमोरियल स्कूल की टीम को अंपायरों ने विजयी घोषित किया और टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आज का पहला क्वाटर फाइनल द हेरिटेज स्कूल एवं एशियन स्कूल के मध्य खेला प्रात : 9.30 बजे से खेला जायेगा l इसके बाद दून इंटर नेशनल स्कूल एवं निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल, ऋषिकेश एवं आखरी मैच संत कबीर स्कूल एवं श्री राम सेनेटेनियल स्कूल के मध्य खेलें जायेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button