उत्तराखंड

CDS अनिल चौहान ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, वाइब्रेंट विलेज योजना पर हुई चर्चा

देहरादून: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य की सुरक्षा, सीमावर्ती विकास योजनाओं और सैन्य विषयों पर चर्चा हुई।

उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण – धन सिंह रावत

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस मुलाकात को उत्तराखंड के लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और अब दूसरे CDS अनिल चौहान, दोनों ही उत्तराखंड के पौड़ी जिले से हैं।

CDS के गांव में होगा बड़ा कार्यक्रम

मंत्री रावत ने जानकारी दी कि मई महीने में CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव (पौड़ी जनपद) में सरकार एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री धामी और CDS के बीच विस्तृत चर्चा हुई। यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं को सेना में भर्ती और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जाएगा।

वाइब्रेंट विलेज योजना पर चर्चा

सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही वाइब्रेंट विलेज योजना पर भी CDS और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई। उत्तराखंड से सटी चीन और नेपाल की सीमाओं पर इस योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तार से बातचीत हुई।

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता विभाग के माध्यम से भी वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को और अधिक सक्रिय और उपयोगी बनाने के लिए CDS से सुझाव लिए गए।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में सुनहरा अवसर

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक सैन्य सेवाओं से जोड़ने के लिए नई रणनीतियों को लागू किया जाए। राज्य सरकार युवाओं को सेना में भर्ती के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

CDS अनिल चौहान और मुख्यमंत्री धामी की यह मुलाकात राज्य की सुरक्षा, सीमावर्ती इलाकों के विकास और युवाओं को सेना से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button