उत्तराखंड
अल्मोड़ा के मरचूला में हुए बस हादसे के उपचाराधीन घायलों को ऋषिकेश एम्स में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने ऋषिकेश एम्स की निदेशक मीनू सिंह व चिकित्सकों से भी घायलों को मिलने वाले उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान कुसुम कण्डवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना थी, हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। तथा घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ, आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हादसे में घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे है, चिकित्सकों ने बताया कि अभी स्तिथि सामान्य है सभी 11 घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है। हालांकि दो घायल रेड जॉन में है जिनके लिए विशेष चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, उनको स्वस्थ होने में थोड़ा समय लग सकता है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अनाथ हुई लगभग 4 वर्षीय की शिवानी व उसकी नानी से भी महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुलाकात की और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा निर्देश दिए गए है भविष्य में उक्त बालिका की शिक्षा सहित सभी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। तथा मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के आधार पर सभी घायलों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है। सरकार बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जल्द ही सभी घायल यात्री स्वस्थ हो जाएंगे।