Chamoli:सिरोहबगड़ में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद, पांच घंटे तक रहा जाम

Chamoli: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन में मंगलवार को एक बार फिर पहाड़ी का हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिससे करीब पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सोमवार देर रात हुई बारिश के कारण इस संवेदनशील क्षेत्र में भूस्खलन की घटना हुई, जिससे मंगलवार तड़के से ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। यह क्षेत्र पहले से ही भूस्खलन के लिए कुख्यात है और यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और कार्यदायी संस्था की टीमों ने सुबह 5 बजे से मलबा हटाने का काम शुरू किया और लगभग चार घंटे की निरंतर मेहनत के बाद सुबह 9 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। हालांकि हाईवे खुलने के बाद भी दोनों दिशाओं में करीब एक किलोमीटर तक फंसे वाहनों की लंबी कतार के कारण यातायात सुचारू होने में अतिरिक्त एक घंटा लग गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा भुमरागढ़ के समीप भी पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे छोटे वाहनों के फंसने का खतरा बना हुआ है। वहीं खांकरा से नरकोटा के बीच लगभग दो किलोमीटर का पूरा पहाड़ी क्षेत्र अत्यधिक संवेदनशील हो गया है, जहां लगातार पत्थर गिर रहे हैं। नौगांव में स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो गया है और इन दिनों उसमें पानी भरा हुआ है। यह स्थिति तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है।