चमोली: पांच दिन से लापता दो दोस्तों के शव धौली गंगा के किनारे मिले, कार के उड़े परखच्चे

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पांच दिन से लापता दो युवकों के शव धौली गंगा के किनारे खाई में मिले हैं। इस दुर्घटना में एक सिविल इंजीनियर और उसका दोस्त की मौत हो गई है।
घटना की शुरुआत 21 जून को हुई जब डुंग्रा गांव निवासी सिविल इंजीनियर अंशुल चौहान अपने दोस्त प्रदीप नेगी के साथ टिम्मरसैंण में मंदिर का कार्य देखने गया था। दोनों दोस्त 22 जून को वहां से निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। जब अंशुल के परिवारजनों को चिंता हुई तो उन्होंने बुधवार को ज्योतिर्मठ कोतवाली में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया। गहन खोजबीन के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ज्योतिर्मठ-नीती मोटर मार्ग पर भापकुंड के पास खाई में धौली गंगा के किनारे एक कार गिरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ तथा अग्निशमन विभाग के सहयोग से दोनों शवों को खाई से निकाला गया। घटनास्थल पर कार के परखच्चे बिखरे हुए मिले जो दुर्घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं।
कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने शवों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक अंशुल चौहान उर्फ सागर चौहान (32 वर्ष), पुत्र कुशल सिंह चौहान, निवासी ग्राम डुंग्रा पोस्ट सलूड़ और प्रदीप नेगी (33 वर्ष), पुत्र बचन सिंह, निवासी न्यू रविग्राम ज्योतिर्मठ हैं। यह दुर्घटना पहाड़ी इलाकों में सड़क परिवहन की चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है और दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है।