
चमोली जिले से बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। गढ़वाल मंडल के नंदानगर (तहसील घाट) क्षेत्र में देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई। लगातार बारिश से आए मलबे की चपेट में कई घर आ गए हैं। इस आपदा में 10 ग्रामीणों के लापता होने की सूचना है। इनमें से 8 लोग कुंतरी फाली और 2 लोग धुरमा गांव से बताए जा रहे हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक 2 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं, प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
नंदानगर अपडेट:
रात्रि में अतिवृष्टि से कुंतरी व धुरमा गाँव में भारी जन-धन हानि
कई ग्रामीण लापता, प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया
डीएम और एसपी मौके के लिए रवाना
नंदप्रयाग-नंदानगर मार्ग कई स्थानों पर मलबे से अवरुद्ध
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा ले रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।