उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: कैसे बाहर आया पेपर..फूटा युवाओं का गुस्सा, सड़कें जाम, उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला तूल पकड़ गया है। सैकड़ों युवा आज सड़क पर उतरे और सचिवालय कूच किया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसको लेकर आक्रोशित युवा सचिवालय कूच पर उतर आए और कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दीं।

रविवार सुबह 11 बजे से प्रदेशभर के 445 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी। संघ का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद 11:35 बजे पेपर का एक सेट बाहर आ गया। संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार के एक केंद्र से यह पेपर लीक हुआ और जो प्रश्न बाहर आए थे, उनका मिलान अभ्यर्थियों को दिए गए पेपर से किया गया तो कई प्रश्न समान मिले।

उन्होंने कहा कि युवाओं ने पहले ही मांग की थी कि वर्तमान आपदा की स्थिति को देखते हुए 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित की जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात की गई थी, लेकिन मांग को अनदेखा कर परीक्षा कराई गई।

परेड मैदान में प्रदेशभर से युवा एकजुट हुए और आंदोलन की रणनीति बनाकर सचिवालय कूच किया। संघ ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button