उत्तराखंडचमोली

नाबालिगों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामलों में चमोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग पहले ही सकुशल बरामद

चमोली: जनपद चमोली में नाबालिगों से जुड़े संवेदनशील मामलों को गंभीरता से लेते हुए चमोली पुलिस ने त्वरित और कठोर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के स्पष्ट निर्देशों के तहत पूर्व में पंजीकृत मामलों की प्राथमिकता के आधार पर विवेचना की गई, जिसके परिणामस्वरूप दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका था। इसके उपरांत उपलब्ध साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

थाना थराली क्षेत्र का मामला

पहला मामला थाना थराली से संबंधित है। दिनांक 15 दिसंबर 2025 को थाना थराली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 39/25 (धारा 137(2), 87 भारतीय न्याय संहिता) में वांछित अभियुक्त विपिन पंवार, पुत्र त्रिलोक सिंह पंवार, निवासी ग्राम मोल्टा, थाना ज्योतिर्मठ, उम्र 25 वर्ष, को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग की बरामदगी सुनिश्चित की और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

राजस्व क्षेत्र तलवाड़ी का मामला

दूसरा मामला राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 01/25 (धारा 137(2), 87 भारतीय न्याय संहिता) में अभियुक्त सूरज चंदोला, पुत्र बुद्धिबल्लभ चंदोला, निवासी ग्राम कल्चुना, पोस्ट गुडम, थाना थराली, उम्र 23 वर्ष, को पुलिस हिरासत में लिया गया।

जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने भी नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की और साक्ष्य संकलन के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस का स्पष्ट संदेश

चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के साथ-साथ आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि नाबालिगों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button