चमोली: संकटग्रस्त नंदानगर में एसपी चमोली का निरीक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा

चमोली : नंदानगर क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बने संकट के बीच पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने आज स्वयं प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। वर्तमान में नंदानगर के मुख्य बाजार बैंड के ऊपर कुंवर कॉलोनी के पीछे लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पूरा बैंड बाजार खतरे की जद में आ गया है, जिसके कारण पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
एसपी पंवार ने प्रभावित क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मारिया आश्रम व गल्ला गोदाम में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें हौसला दिया और राहत शिविरों में रह रहे बच्चों व बुजुर्गों का हालचाल जाना। एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को लगातार पेट्रोलिंग करने और असुरक्षित क्षेत्रों को पूर्णतः खाली कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर एसपी ने राहत एवं बचाव कार्यों की रियल-टाइम समीक्षा की तथा पानी, खाद्य सामग्री और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदानगर वासियों से अपील की कि सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन व पुलिस की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। एसपी चमोली ने कहा कि यह कठिन समय है, लेकिन चमोली पुलिस हर हाल में जनता के साथ खड़ी है और सुरक्षा तथा राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।