उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2025: अब तक 23.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में भी तेजी

चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 23,50,845 तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।

धामवार पंजीकरण आंकड़े इस प्रकार हैं:

केदारनाथ: 7,92,312 पंजीकरण

बदरीनाथ: 7,11,434 पंजीकरण

गंगोत्री: 4,19,180 पंजीकरण

यमुनोत्री: 3,84,052 पंजीकरण

हेमकुंड साहिब: 43,867 पंजीकरण

इन आंकड़ों से साफ़ जाहिर होता है कि इस बार यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है।

9895 श्रद्धालुओं ने कराया एक दिन में ऑफलाइन पंजीकरण

ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण में भी तेज़ी देखी जा रही है। शुक्रवार को हरिद्वार, ऋषिकेश, हर्बटपुर और नयागांव ट्रांजिट कैंपों पर कुल 9895 तीर्थयात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण करवाया।

हरिद्वार: 4987

ऋषिकेश: 4776

हर्बटपुर: 96

नयागांव: 36

अब तक कुल 57,284 श्रद्धालु ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करा चुके हैं।

चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही पंजीकरण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि यात्रा पर निकलने से पहले पंजीकरण अवश्य करा लें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button