
देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश को देखते हुए राजधानी देहरादून के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने, अति तीव्र वर्षा और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।