
देहरादून, 09 नवंबर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर और विकसित उत्तराखंड के निर्माण में सभी नागरिकों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह रजत जयंती वर्ष उत्तराखंड के लिए आत्मचिंतन और नए संकल्प लेने का अवसर है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देकर राज्य को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी की दूरदृष्टि और नेतृत्व के कारण ही उत्तराखंड राज्य का गठन संभव हो पाया। धामी ने कहा, “अटल जी का सपना था कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य विकास की नई मिसाल बनें, और हमारी सरकार उसी सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की नीतियां स्वरोजगार, पर्यटन, कृषि, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।
धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नवाचार, उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से राज्य के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड की असली ताकत यहां के युवा हैं, और यदि वे आगे बढ़ेंगे तो राज्य अपने आप प्रगति की राह पर अग्रसर होगा।”
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को बधाई दी और कहा कि मिलजुलकर ही “विकसित उत्तराखंड @2047” का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।