
चम्पावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत का सड़क मार्ग से दौरा किया। उन्होंने चम्पावत से टनकपुर तक के मार्ग में विभिन्न गांवों में रुककर ग्रामीणों से मुलाकात की और सीधा जनसंवाद स्थापित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान मुड़ियानी, धौन, स्वाला, अमोड़ी, चल्थी, सिंयाड़ी, सूखीढांग और बस्तियों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, चल रहे विकास कार्यों और जनसमस्याओं की जानकारी ली।
हर स्थान पर मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक और उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में फूलों और मंगल गीतों के साथ उनका स्वागत किया। मातृशक्ति द्वारा दिए गए आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे कार्यों की सच्ची ऊर्जा है। चम्पावत की जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”

मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर बच्चों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई, सपनों और करियर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और कहा, “आप सभी बच्चे हमारे प्रदेश का भविष्य हैं। जिस दिन आप आत्मविश्वास से अपने सपने पूरे करेंगे, उस दिन उत्तराखंड विकास के सर्वोच्च शिखर पर होगा।”
उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन — मुख्यमंत्री ने खरीदी गडेरी और अदरक
चल्थी में मुख्यमंत्री एक स्थानीय दुकान पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वयं पहाड़ी गडेरी और अदरक खरीदी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और स्वदेशी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “चम्पावत का हर कोना मुझे नई प्रेरणा देता है। यहाँ की जनता का स्नेह और विश्वास मेरे लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर चम्पावत को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएँगे।”

उन्होंने ग्रामीणों को दीपावली, धनतेरस और भैयादूज की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ये त्यौहार प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाएँ।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सिंचाई, कृषि और स्थानीय रोजगार जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित के सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएँ।
उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है।
इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।