मुख्यमंत्री धामी ने मालन पुल सहित 7 योजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण
कोटद्वार-भाबर क्षेत्र को मिली नई कनेक्टिविटी, मोटाढ़ाक से जुड़ा मालन पुल

कोटद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्यों सहित कुल सात निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
मालन पुल: कनेक्टिविटी की नई उम्मीद
लंबे समय से प्रतीक्षित मालन पुल अब तैयार है। यह पुल कोटद्वार-भाबर क्षेत्र से मोटाढ़ाक को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूती मिल रही है।
मुख्यमंत्री का संदेश
वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “मालन सेतु का पुनर्निर्माण हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे कोटद्वार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य के विकास की चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।
कोटद्वार में बड़ी परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में चल रही अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी:
- नमामि गंगे परियोजना के तहत 135 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
- 691 करोड़ रुपए की लागत से चार लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क
- कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को डबल लेन में अपग्रेड
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण
- सिद्धबली-कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत
- केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण
लोकार्पित परियोजनाओं का विवरण
1. मालन पुल सुरक्षात्मक कार्य
- लागत: 26 करोड़ 75 लाख 95 हजार रुपए
- विवरण: चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मार्ग पर 325 मीटर स्पान पुल
2. सुखरौं पुल सुरक्षात्मक कार्य
- लागत: 4 करोड़ 50 लाख 19 हजार रुपए
- विवरण: 385 मीटर स्पान के पुल का सुरक्षात्मक कार्य
3. सुखरों नदी पुल (बीईएल के निकट)
- लागत: 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपए
- विवरण: 300 मीटर स्पान डबल लेन पुल
4-6. खोह नदी पर तीन पुल
- ग्रास्टनगंज पुल: 2 करोड़ 36 लाख 87 हजार रुपए (90 मीटर स्पान)
- गूलर पुल: 2 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपए (100 मीटर स्पान)
- आरसीसी गार्डर पुल: 4 करोड़ 87 लाख 20 हजार रुपए (100 मीटर स्पान)
7. मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण
- लागत: 18 करोड़ 25 लाख 35 हजार रुपए
- विवरण: चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मार्ग के 1-12 किमी में सुदृढ़ीकरण
मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पांच नई परियोजनाओं की घोषणा की:
- मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से लालपुर-कलालघाटी-नयाबाद-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण
- सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना में नई पाइपलाइन का विस्तार
- मालन फीडर की मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य
- बायी मालन नहर के साइफन और आउटलेट की मरम्मत
- ग्राम बिशनपुर की बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण, नगर निगम कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान उपस्थित थे।
विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से कोटद्वार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और क्षतिग्रस्त मालन पुल का कार्य भी तेजी से पूरा किया गया है।