कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ के जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल, टाइगर के हमले की आशंका

कालागढ़ (उत्तराखंड): कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डीपीएच क्षेत्र के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मौके पर बाघ के पंजों के निशान और शव को घसीटे जाने के संकेत मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत बाघ के हमले में हुई होगी।
उधर, कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी के कच्चा प्लॉट निवासी भारत नामक व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से लापता है। स्थानीय लोग और परिजन शक जता रहे हैं कि यह कंकाल उसी का हो सकता है और संभवतः उसे टाइगर ने अपना शिकार बना लिया हो।
पुलिस और वन विभाग की टीम डीएनए टेस्ट और अन्य जांच प्रक्रियाओं के माध्यम से कंकाल की शिनाख्त करने में जुट गई है। फिलहाल, वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है।