Crimeसामाजिक

उद्यमिता महिला सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन  

देहरादून

दून विश्वविद्यालय देहरादून के कैंपस में आयोजित 5 दिवसीय उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी में गुरुवार को उद्यमिता महिला सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल  अध्यक्ष राज्य महिला आयोग , विशिष्ट अतिथि नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ,डॉ अंजलि वर्मा  प्रान्त संयोजक महिला समन्वय तथा पूर्व राज्यमंत्री रजनी कुकरेती की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या का शुभारंभ रानीपुर हरिद्वार के विधायक आदेश चौहान द्वारा किया गया।

उद्यमिता महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल जी द्वारा कहा गया कि आज भारत की नारी समस्त क्षेत्रों में परचम फहरा रही है

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न उद्यमों को अपनाते हुए अपने आप को सशक्त करते हुए समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं माध्यम से सशक्त करने का काम तथा नेतृत्व करने करने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है

आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम हमारे देश की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात है जो कि राजनैतिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की महिलाएं विभिन्न उद्योगों व समूह के माध्यम से सशक्त हो रही है मैं ब्लॉक स्तर पर अपने सामानों का बाजार लगाकर अपनी अर्थ की को मजबूत करने और राज्य को सशक्त करने का काम कर रही हैं।

वही कार्यक्रम में पहुंची विशिष्ट अतिथि नेहा जोशी द्वारा कहा गया हमारा देश और हमारी संस्कृति इस देश की नारी शक्ति की दी हुई पहचान है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न छात्र-छात्राओं को कहां की युवा युवा पीढ़ी देश का आने वाला भविष्य है हमें सशक्त होना होगा और अपने आप को मजबूत करना होगा । विभिन्न ऐसी महिलाओं के उदाहरण दिए गए जो उत्तराखंड में अपना स्वयं का व्यवसाय करते हुए अच्छा नाम अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर अंजली वर्मा द्वारा महिलाओं को प्रेरित करते हुए विभिन्न समूह के उदाहरण देते हुए तथा योजनाओं की जानकारी देते हुए मार्ग प्रशस्त किया।कार्यक्रम की इसी कड़ी में नटराज क्लब द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मां दुर्गा मां नंदा देवी की डोली का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिव्या नेगी द्वारा किया गया।

इस अवसर अंजना वालिया, सुमन चौहान, ललित जोशी विशंभर नाथ बजाज, डॉ चेतना पोखरियाल, प्रवीण पुरोहित, हेमा परिहार, दिनेश कुमार, मंशा ध्यानी सहित अनेक विद्यालयों व कॉलेजों की विद्यार्थी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!