
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए हैं, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और 30 से अधिक नीतियों से निवेश को गति मिली है।

उत्तराखंड में काशीपुर, सितारगंज, पंतनगर और रुद्रपुर में नए औद्योगिक पार्क और टाउनशिप विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा, किच्छा में 1000 एकड़ में स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप, रुद्रपुर, सेलाकुई और हरिद्वार में MSME उद्यमियों के लिए फ्लैटेड फैक्ट्रियां और यू-हब के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी सुविधा दी जा रही है। राज्य में 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड स्टार्टअप्स को नई उड़ान देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में एचीवर्स और ‘स्टार्टअप रैंकिंग’ में लीडर राज्य बन चुका है। राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए जीआई टैगिंग जैसी पहल की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSDM) आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैश्विक नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में PHDCCI अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, राजीव जुनेजा और पूर्व अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सहित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि और उद्योगपति मौजूद रहे।