मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘गुलाबी शरारा’ की सफलता पर यंग उत्तराखंड टीम को दी बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड टीम के सदस्यों से मुलाकात की और लोकप्रिय गीत ‘गुलाबी शरारा’ की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धि की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कलाकारों की मेहनत और प्रतिभा से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत के 300 मिलियन से अधिक व्यूज इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य के युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं और अपने संगीत व कला के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।
इस मौके पर यंग उत्तराखंड टीम से जितेंद्र सिंह रावत, गिरीश सिंह जीना, वरुण रावत, राकेश जोशी, नीरू बोरा, अंकित कुमार, अशीम मंगोली, रणजीत सिंह भंडारी और सौरभ सेमवाल उपस्थित रहे ।