उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी, बहन और प्रोफेसर पर शक

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एसएसपी ने पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में तीन लोगों की भूमिका सामने आई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में अभी तक तीन लोगों की संलिप्तता पाई गई है। इनमें एक अभ्यर्थी खालिद मलिक, उसकी बहन हीना और सहायक प्रोफेसर सुमन शामिल हैं। दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। रायपुर थाने में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस और आयोग ने देर रात प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि पेपर का सिर्फ एक सेट, हरिद्वार के एक सेंटर से और एक अभ्यर्थी के लिए बाहर आया था। इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल नहीं है, इसलिए पूरी परीक्षा की शुचिता पर सवाल नहीं उठता। पेपर सिर्फ कुछ लोगों तक ही पहुंचा।

पेपर बाहर आया ताकि सवालों के जवाब पहुंचाए जा सकें
जांच में सामने आया कि पेपर बाहर इसलिए आया ताकि खालिद तक सवालों के जवाब पहुंचाए जा सकें। खालिद और उसके संपर्क में आए छात्रों की तलाश जारी है। इसके लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दे रहा है। संभावना है कि देर रात तक खालिद पुलिस की गिरफ्त में होगा।

सेंटर से खालिद की बहन तक पेपर के स्क्रीनशॉट पहुंचे। बहन ने वे स्क्रीनशॉट सहायक प्रोफेसर सुमन तक भेजे और सवालों के जवाब मांगे। सुमन ने जवाब भेज दिए, लेकिन बाद में शक होने पर पुलिस से संपर्क करने लगीं। इससे पहले उन्होंने बॉबी पंवार से इस विषय पर बात की।

आरोप है कि बॉबी ने उन्हें पुलिस के पास जाने से रोका और इस मामले को प्रचारित करना शुरू कर दिया। एसएसपी ने दावा किया कि इस कांड की तीन प्रमुख कड़ियों का खुलासा हो चुका है। प्रोफेसर सुमन साजिश की शिकार हुईं या जानबूझकर शामिल रहीं, यह खालिद से पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button