ज्वालापुर : आबादी क्षेत्र में शराब ठेके के खिलाफ फूटा गुस्सा!

ज्वालापुर : जुर्स कंट्री के पास आबादी क्षेत्र में खुले शराब ठेके को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय निवासियों ने ठेके के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचकर ठेके पर ताला जड़ दिया।प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरकर जमकर नारेबाजी की और ठेका हटाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, प्रदर्शनकारी अपने रुख पर अडिग रहे और साफ शब्दों में कहा कि वे रिहायशी इलाके में शराब का ठेका नहीं चलने देंगे।लोगों का कहना है कि इस ठेके से इलाके में माहौल खराब हो रहा है, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। जब तक ठेका यहां से नहीं हटाया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।