उत्तराखंड
बाबा लक्ष्मण नाथ ने भ्रष्टचार के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया
देहरादून
उत्तरांचल प्रेस क्लब में बाबा लक्ष्मण नाथ संन्यासी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें लोकतंत्र की प्रथम ईकाई ग्राम ढटी गाँव, जनपद चंपावत (उत्तराखंड) में भ्रष्टाचार, व्याभिचाार, अवैद्य खनन से उत्पीडन, लगातार हो रही हत्याओं व आत्म हत्याओं का क्रम, जंगली जानवारों का अवैद्य शिकार व शराब धंधों की भरमार पर ठोस जांच एवम् कारवाई हेतु प्रमाण पत्र दिया|