बिजनेस

शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 487 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,750 के पार पहुंचा

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर से हरियाली लौट आई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने जबरदस्त बढ़त दर्ज की। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 487 अंक की उछाल के साथ 81,443.51 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 166.50 अंक चढ़कर 24,776.20 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

आईटी और बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी

शुक्रवार को आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी का माहौल रहा। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी और इंडसइंड बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में तेज बढ़त देखने को मिली। वहीं सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में हल्की गिरावट रही।

विदेशी संकेत और एशियाई बाजारों का असर

शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में भी मजबूती का रुख देखने को मिला, जिसका सकारात्मक असर भारतीय बाजार पर पड़ा। जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। हालांकि, गुरुवार को अमेरिकी बाजार सपाट रहे थे, लेकिन इसका असर भारतीय बाजार पर कम देखने को मिला।

रुपये में गिरावट और क्रूड सस्ता

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 86.10 पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत गिरकर 64.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो तेल आयातक भारत के लिए राहत की बात है।

एफआईआई की बिकवाली और निवेशकों की रणनीति

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने करीब 5,045 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जिससे बाजार में थोड़ी निराशा फैली। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि मार्च के निचले स्तरों से बाजार में आई मजबूती अब दिशा की तलाश में है। उन्होंने बताया कि एफआईआई की लगातार खरीदारी अब थम गई है, और यदि वैश्विक संकेत कमजोर रहे तो बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ सकता है।

स्थायी विकास और घरेलू मांग बनी बाजार की ताकत

विजयकुमार ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति, लचीली वृद्धि, घटती मुद्रास्फीति और ब्याज दरें बाजार को सहारा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वैश्विक बाजार कमजोर होते हैं, तब भी घरेलू मांग आधारित सेक्टर जैसे बैंकिंग, दूरसंचार और विमानन बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसका असर आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन जैसे शेयरों पर देखा जा सकता है।

गुरुवार को बाजार में गिरावट

गौरतलब है कि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक टूटकर 80,951.99 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 203.75 अंक गिरकर 24,609.70 पर आ गया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए निवेशकों को राहत दी।

सप्ताह के अंत में भारतीय शेयर बाजार में आई यह तेजी निवेशकों के लिए राहत लेकर आई है। हालांकि वैश्विक संकेतों और एफआईआई की गतिविधियों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा, क्योंकि वे बाजार की चाल को आगे भी प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button