मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर किया स्वच्छता अभियान का नेतृत्व

प्रयागराज, 25 फरवरी 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और जनता को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की और लोगों को नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
गंगा स्वच्छता के लिए प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा और अन्य नदियों की स्वच्छता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। जब तक हम इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनाएंगे, तब तक शुद्ध पर्यावरण संभव नहीं है।”
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath participates in a cleanliness drive at Arail Ghat in Prayagraj. pic.twitter.com/MrNRNBiIr8
— ANI (@ANI) February 27, 2025
स्थानीय नागरिकों को किया प्रेरित
योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय लोगों, साधु-संतों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर घाट की सफाई की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वच्छता को आंदोलन बनाएं और गंगा नदी को कचरा मुक्त रखने में सहयोग करें।
स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगा बल
इस स्वच्छता अभियान के तहत घाटों से प्लास्टिक, गंदगी और कचरा हटाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।