देहरादून में नौ कुंतल सिंथेटिक पनीर नष्ट कराया, सहारनपुर से लाया गया था

देहरादून। देहरादून में सहारनपुर से सिंथेटिक मावा लाकर बेचे जाने का धंधा बंद नहीं हो रहा है। विभाग द्वारा दो दिन पहले ही कार्रवाई की गई थी लेकिन फिर से माफिया सक्रिय हो गए।
एफडीए की टीम ने डीएम के निर्देश पर रविवार अलसुबह भंडारी बाग और नेहरू कॉलोनी में कार्रवाई की। तीन गाड़ियां पकड़ी गई जो सहारनपुर से लाई गई थी। एक गाड़ी में 4 कुंटल, एक में 3 कुंटल और एक में 2 कुंटल पनीर था। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया पनीर सिंथेटिक था और घटिया क्वालिटी का प्रतीत हो रहा था लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जिसको पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की डंपिंग जोन में नष्ट करा दिया गया। यह पनीर होटलों में सप्लाई होना था पनीर के पांच नमूने जांच केलिए रुद्रपुर लैब भेजे गए। एफडीए की टीम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र सिंह रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी, योगेंद्र पांडेय, मंजू रावत एवं एफडीए विजिलेंस के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी कॉन्स्टेबल संजय नेगी, योगेंद्र आदि शामिल थे।