
देहरादून, 16 अक्टूबर 2025: आगामी त्यौहारी सीजन में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने आज देहरादून में विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद स्तर पर की गई तैयारियों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश:
सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने और इसके लिए थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश।
यातायात पुलिस, सीपीयू और इंटर्सेप्टर टीम को ड्यूटी से पहले पूरी तरह ब्रीफ किया जाए।
सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की तैनाती की जाए।
जाम की स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर यातायात बहाल किया जाए।
त्योहारों के दौरान लागू होने वाले रूट और पार्किंग प्लान को जनता तक सोशल मीडिया व मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित किया जाए ताकि असुविधा न हो।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणें, एसपी नगर प्रमोद कुमार, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून का नया रूट और पार्किंग प्लान जारी
मुख्य पार्किंग स्थल:
काबुल हाउस (सर्वे चौक)
मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर
एमडीडीए कॉम्प्लेक्स (घंटाघर)
मल्टीस्टोरी पार्किंग, कनक चौक
जनपथ कॉम्प्लेक्स (बिंदाल)
रेंजर्स ग्राउंड (बुद्धा चौक)
नगर निगम परिसर
पुराना बस अड्डा
राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स (तहसील चौक)
गांधी इंटर कॉलेज, पल्टन बाजार
अन्य बाजारों के लिए पार्किंग:
धर्मपुर बाजार — रेसकोर्स पार्किंग
नेहरू कॉलोनी — जीएसटी ऑफिस लिंक रोड
प्रेमनगर — दशहरा ग्राउंड
रायपुर — मालदेवता रोड
नो-एंट्री और ट्रैफिक डायवर्जन योजना
लोडिंग वाहन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक पलटन बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
सभी प्रकार के वाहनों के लिए पलटन बाजार, धामावाला, मच्छी बाजार और पीपल मंडी को जीरो जोन घोषित किया गया है — केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
सर्वे चौक, घंटाघर, धर्मपुर आदि पर यातायात दबाव की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन लागू होगा।
विक्रम/मैजिक और सिटी बसों के लिए भी नए ड्रॉप और पिकअप पॉइंट निर्धारित किए गए हैं।
सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
शहर में 29 ANPR, 105 RLVD और 9 SVDS कैमरों से ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग।
10 ट्रैफिक क्रेन गलत पार्किंग वाले वाहनों को टो करने में तैनात।
10 मोबाइल टीमें और 25 से अधिक निरीक्षक फील्ड में तैनात रहेंगे।
सभी प्रमुख मार्गों पर फ्लेक्स बैनर और साइनबोर्ड लगाए गए हैं, साथ ही एफएम रेडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार जारी है।
जनता से अपील और एडवाइजरी
नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ₹1200 का जुर्माना।
निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और दोपहिया वाहनों को प्राथमिकता दें।
आवश्यक होने पर ही निजी वाहन निकालें; सार्वजनिक परिवहन (रिक्शा, टैम्पू, बस आदि) का प्रयोग करें।
सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अपने बेसमेंट पार्किंग को आमजन के लिए खुला रखें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
आवश्यक सेवाओं (एंबुलेंस, पुलिस, फायर आदि) से जुड़े वाहनों को नहीं रोका जाएगा।