न्यूज बुलेटिन की टीम देहरादून के बाजार में ये जानने निकली की क्या कुछ विशेष है बाजारों में दीपावली के इस उपलक्ष्य में। दिपावली की रौनक तो बाजारों में बनी ही है साथ ही दुकानदारो में भी इस त्योहार का काफ़ी उत्साह देखने को मिला। लडियो से लेकर घरों की सजावट, पटाखे आदि सभी की दुकाने दीपावली के लिए तैयार हैं।